ए.आर.टी.ओ.मैनपुरी ने फिटनेस नहीं कराने वाले 35 स्कूल वाहनों का पंजीयन निरस्त।…
मैनपुरी
बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
लगातार नोटिस के बाद भी फिटनेस न कराने पर 35 स्कूल वाहनों का पंजीयन ए.आर.टी.ओ शिवम यादव ने निरस्त कर दिया।
वहीं शनिवार को आयोजित विशेष शिविर में 12 वाहनों की फिटनेस की गई सभी स्कूल वाहनों के साथ ही यात्री वाहनों के लिए फिटनेस कराना अनिवार्य है।
लेकिन मनमानी इस कदर हावी है कि धड़ल्ले से स्कूल संचालक व अन्य संचालक यात्री वाहनों को बिना
फिटनेस के ही संचालित कर रहे हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान शुरू किया!
पहले वाहनों के चालान काटे गए, इसके बाद अब कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। 35 स्कूली वाहनों का पंजीकरण शनिवार को एआरटीओ शिवम यादव ने निरस्त कर दिया।
वाहनों के स्वामी को नोटिस भेजने के बाद भी इनकी फिटनेस नहीं कराई गई थी। वहीं शनिवार को आयोजित विशेष जांच शिविर में 12 वाहनों की फिटनेस भी जांची गई।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी