*ककवाई मे चल रही दो दिवसीय इनडोर गेम्स प्रतियोगिता का हुआ समापन*
करहल l तहसील क्षेत्र के गाँव ककवाई मे चल रही दो दिवसीय इनडोर गेम्स प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ l शतरंज और लूडो का फ़ाइनल मुकावला दक्ष पाण्डेय,कैरम का फाइनल आवी और साँप सीड़ी का फाइनल जय दीक्षित, व्यापार का फाइनल दीप ने जीता, प्रतियोगिता के समापन पर आयोजक समाजसेवी विवेक पाण्डेय ने विजेता और उपविजेता खिलाडियों को मैडल और शील्ड देकर पुरस्कृत किया l बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने की जगह इनडोर खेल खेलने चाहिए l इनडोर गेम मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने में मदद करते हैं। गतिविधियों में शामिल होने और इनडोर गेम खेलने में समय बिताने से बच्चों को तनाव और चिंता से दूर रहने में मदद मिलती है। प्रतियोगिता मे राहुल शुक्ला और गौतम ने निर्णायक की भूमिका निभाई l
दो दिनों तक चली प्रतियोगिता मे उत्सव, कार्तिक, जोजो, सभ्या, आरव समेत दो दर्जन बच्चों ने भाग लिया l
रिपोर्ट अजय कुमार
करहल