पेमेण्ट गेटवे लिंक का इस्तेमाल कर DBS/ Bajaj के क्रेडिट कार्ड से अवैध ट्रान्जेक्शन व स्टार इण्डिया नेटवर्क के अधिकृत live content, live Game आदि थर्ड पार्टी एप एकबैट/ वैब पोर्टल पर अनाधिकृत तरीके से लाइव स्ट्रीमिंग, बैटिंग, गेमिंग कराकर करोडों रूपये की ठगी करके रूपयों को विभिन्न फर्जी फर्म बनाकर बैंक खातों में सैटल करने वाले 08 शातिर साइबर एजेन्ट को आगरा साइबर क्राइम सेल व थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा, पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
-थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0286/2023 धारा 420/379 IPC, 66B/66D IT ACT व 65-A कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत जिसमें स्टार इण्डिया कम्पनी के अधिकृत live Content, live Game आदि को थर्ड पार्टी एप एकबैट व अन्य वैव पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर विदेशी सर्वर (China, Vietnam आदि) के माध्यम से लाइव री-स्ट्रीमिंग के जरिये अवैध बैटिंग, गेमिंग कराकर करोडों रूपयों को Mule व फर्जी फर्म/ कम्पनी बनाकर ठिकाने लगाया जा रहा है साथ जिसकी Subscription राशि 300-500 रू ऑनलाइन उपरोक्त फर्म एकबैट के द्वारा भारत में संचालित विभिन्न Mule/ Rented खातों/ वर्चुअल खातों में ली जा रही है। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस कमिश्नर आगरा के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध के पर्यवेक्षण में तकनीकी जांच साइबर सेल द्वारा की गयी।
उक्त मुकदमें की विवेचना के दौरान साइबर टीम द्वारा जांच की गई तो पाया कि स्टार इण्डिया नेटवर्क के अधिकृत सामग्री जिसमें आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर मैंच 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग साथ ही क्रिकेट विश्वकप 2023 को लाइव री-स्ट्रीमिंग पर अवैध बैटिंग कराकर व सब्सक्रिप्शन के नाम पर विभिन्न फर्जी फर्म के बैंक खातों में करोडों रुपये की ठगी की जा रही है। ट्रान्जेक्शन व अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आगरा से 08 शातिर साइबर अभियुक्त/ एजेन्ट को थाना शाहगंज पुलिस, साइबर क्राइम सेल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।
कार्यप्रणाली व पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रेश व हेमन्त द्वारा बताया गया कि हमें बिचपुरी निवासी कपिल के द्वारा बताया गया था कि यदि प्रत्येक माह लाखों रूपये कमाना चाहते हैं तो मेरा कुछ लोगों से सम्पर्क है जो ऑनलाइन बैटिंग कराकर फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से करोडों रूपये कमाते हैं, हमें फर्जी कम्पनी बनाकर करन्ट खाता खुलवाना होगा, जिसमें कोई भी अवैध धनराशि नहीं आयेगी सिर्फ गेमिंग का रूपया आयेगा,जितना भी रूपया आयेगा उसका 25 प्रतिशत हमारा होगा, लालच में आकर हमने अपने साथी पुष्पेन्द, आदेश के साथ मिलकर संजय खान, असीन व आदेश के साथ फर्जी फर्म बनाई जिसनें सुनील खाता खुलवाने के लिए बैंक साथ लेकर जाता था, हमने करीब 08 बैंक खातें की डिटेल्स कपिल व अन्य साथियों को दे दी व आदेश ने पूछताछ को दौरान बताया कि सन्तोष सदर निवासी मेरा मित्र है उसने बताया कि इस कार्य के अलावा उसके सम्पर्क में एक व्यक्ति है, जिससे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बात होती है, वो हमें कुछ क्रेडिट कार्ड का डाटा देगा जिससे Razorpay Payment Gateway के माध्यम से कुछ लोगों के DBS/ Bajaj से ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन कर सकते हैं, जिससे प्रत्येक माह 4-6 लाख रूपये मिलेंगे, हमारे दिये हुए बैंक खाते का नेटबेंकिंग एक्टिव कराकर खुद ही संचालित करते थे, ये लोग सीधे साधे लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके बैक खाते खुलवाकर उनमें करोडों रूपये की गेमिंग व अवैध बैटिंग का रूपया लेते हैं व क्रिप्टोकरेंसी में कनवर्ट कर अन्य बैंक खातों में क्रेडिट ले लेते हैं, ताकि पुलिस इनको पकड न सके । Star Delight, Delight Hk आदि के नाम से फर्जी फर्म खोल रखी है, जिसमें करोडों रू का अवैध लेन-देन किया गया, कुछ दिनों पूर्व न्यूज पेपर के माध्यम से जानकारी हुई कि इस गैंग के कुछ लोग आगरा पुलिस ने पकडे हैं, तो मैनें अपने साथियों के साथ इस गैंग के साथ हुई चैट व सोशल मीडिया अकाउण्ट को डिलीट कर दिया व अन्य दस्तावेजों को जला दिया, फिलहाल मेंरे पास बैंक पासबुक, चैकबुक व कुछ सिमकार्ड ही है, जिनको किसी अन्य गैंग को देकर रूपये प्राप्त करता।
पूर्व में की गई कार्यवाहीः-
वर्ल्डकप 2023 के दौरान कुल 78 अवैध वेबसाइट व 09 मोबाइल एप को भारत में Airtel, VI, BSNL, Reliance Jio के अलावा 1788 अन्य Internet Service Provider पर एक्सेस बन्द कराये गये, जिनसे करोडों रूपयों की ट्रान्जेक्शन विभिन्न 6000 बैंक खाते व 16000 से ज्यादा VPA में हो रही थी, जिससे करीब 15 लाख भारतीय लोगों से ठगी होने से बचायाः-
गिरफ्तारी 04
फ्रीज धनराशि1.5 करोड बैंक खातों में सीज
वेबसाइट 78
मोबाइल एप 09
चैकबुक 29 अदद
पासबुक 08
डायरी 02 अदद
मोबाइल 06 अदद
एटीएम कार्ड 17 अदद
आधार कार्ड 05 अदद
मर्चेन्ट क्यू आर 08
प्री एक्टिवेटिड 08
स्टैम्प 06
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. पुष्पेन्द्र पुत्र कप्तान सिंह निवासी श्रीजीपुरम थाना जगदीशपुरा आगरा (उम्र 39 वर्ष)
2. हेमन्त पुत्र बच्चू सिंह निवासी बिचपुरी थाना जगदीशपुरा आगरा (उम्र 25 वर्ष)
3. चन्द्रेश पुत्र लक्ष्मण सिहं निवासी बिचपुरी थाना जगदीशपुरा आगरा (उम्र 27 वर्ष)
4. आदेश पुत्र मान सिंह निवासी वेष्णों धाम थाना न्यू आगरा (उम्र 36 वर्ष)
5. संजय खान पुत्र पप्पू निवासी नगला अक्खे थाना शाहगंज आगरा (उम्र 32 वर्ष)
6. असीन पुत्र जाकिर निवासी रहीमपुर फरह मथुरा (उम्र 29 वर्ष)
7. सुनील पुत्र वासुदेव निवासी बिचपुरी थाना जगदीशपुरा आगरा (उम्र 21 वर्ष)
8. अनीत पुत्र नमोनारायण निवासी वायुविहार थाना शाहगंज आगरा (उम्र 37 वर्ष)
वॉछित अभियुक्त-
1. सन्तोष कुमार निवासी सदर कमिश्नरेट आगरा ।
वर्तमान बरामदगी विवरणः-
कार (Kia Seltos) 01
कार (TATA Indica) 01
एटीएम कार्ड 05
चैकबुक 07
फर्जी कम्पनी दस्तावेज 06
मोबाइल 08
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 286/2023 धारा 420, 379 भादवि0 व 66 B, 66 D IT Act, व 65A,काफी राइट एक्ट थाना शाहगंज कमिश्रेट आगरा।
विवरण पुलिस टीमः-
श्री आलोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा।
श्री सुल्तान सिंह प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल कमिश्ररेट आगरा।
निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र कुमार साइबर सेल कमिश्नरेट आगरा।
उ0नि0 श्री सुबोध मान, साइबर सेल कमिश्वरेट आगरा ।
मु.आ. विपिन कुमार, विजय तोमर, सनी कमार, अविनाश सिंह, शेर सिंह, कर्मवीर सिंह, आ. विजय दहिया, धर्मेंद्र कुमार साइबर सेल कमिश्वरेट आगरा |
आरक्षी मनीष कुमार थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा ।