आगरा ।विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी बरौली अहीर प्रमोद कुमार को रंगे हाथ दबोचा लिया है । वह विकास खंड बरौली अहीर के विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रदीप कुमार यादव से 50 हजार की रिश्वत एरियर पास कराने के नाम पर मांगे रहा था ।शिक्षक ने इसकी लिखित शिकायत विजिलेंस टीम से की थी।
शिकायत पर टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। एक रणनीति के अनुसार गुरुवार को छापेमारी कर विजीलेंस टीम ने आरोपी बीईओ को गिरफ्तार कर लिया ।टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग में चर्चाओं का दौर जारी है ।