ताजनगरी में आपको ठेके बंद होने के बाद भी यदि आपको शराब मिल जाए तो चौंकिएगा नहीं, यहां भी सरकार के आदेश वहीं है जो अन्य जिलों में हैं। ठेके खुलने से पूर्व में कुछ पैसे अधिक देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, क्यों कि ठेकेदार के सेल्समैन चंद पैसों की खातिर सरकारी नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आते हैं। तय समय से पूर्व शहर भर के अधिकांश क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे देशी शराब के ठेकों के शटर उठने से पहले ही आपको क्वार्टर मिल जाएगा। इसके लिए ठेका संचालकों के सेल्समैन शटर को थोड़ा उठाकर अपने ग्राहकों को ओवर रेटिंग में शराब बेच देते हैं। ऐसा नहीं है कि समय से पूर्व सिर्फ एक दो ठेकों की कहानी हो, यह आबकारी विभाग के सभी सेक्टरों में यही कहानी है। शराब की दुकानों को समय से पूर्व खोलने में खूब मनमानी की जा रही है। मामला थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड बसई चौकी के पास सब्जी मंडी का है, यहां स्थित देशी शराब की दुकानें सुबह से खुल जा रही है। इसके चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। मानिंग वाक के लिए लोग सड़क पर नहीं निकलते हैं। आसपास के लोग अब घर और परिसर में ही चहलकदमी कर रहे हैं। शराब की दुकानों के खुलने के समय में मनमानी के खिलाफ आसपास के लोगों ने आबकारी विभाग में कई बार शिकायत की है। गौरतलब है शासन की ओर से सुबह 10 से रात के 10 बजे तक शराब बिक्री के आदेश हैं।











