एत्मादपुर। क्षेत्र में अवैध चल रहे लोगों पर शिकंजा कसने में योगी शासन काल के आला अधिकारी अपनी पूरी मेहनत करने में लगे हुए हैं । खंदौली क्षेत्र के पोइया स्थित एक चावल माफिया पर कड़ी कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज कर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
खंदौली क्षेत्र के पोइया ग्राम में एक मामला सामने आया है मामला सामने आया है जहां सुबह के लगभग 10:30 बजे मुखबिर की सुचना पर आगरा हाथरस रोड पर स्थित ग्राम पोइया के सेट ऐन्ड्रयूज स्कूल के पीछे राधिका धाम कलोनी-11 के एक मकान में सरकारी खाद्यान्न का अवैध गोदाम है। सूचना पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, एत्मादपुर को सूचना दी जिसके पश्चात पूर्ति निरीक्षक सुमन सारस्वत एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी योगेन्द्र कुमार को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थल पर पहुंचे।
यहां स्थित मकान को देखा तो गेट के बाहर अनेक दो पहिया वाले, विक्की वाहन खड़े थे, उस मकान के अन्दर ही अवैध खाद्यान्न भण्डारित किया गया है। जांच दल जैसे ही मकान के अन्दर प्रवेश हुआ वहां दो लड़के बोरे की सिलाई करने में लगे हुये थे, कुछ अन्य लोग रखे गये. काँटे पर बोरिया तोलने के काम में लगे हुये थे जैसे ही जांच दल ने अपना परिचय देते हुये सभी को चेतावनी देते हुये उन्हें. घेरने की कोशिश की मौके का फायदा उठाते हुये भाग निकले किन्तु जो दो व्यक्ति बोरियों की सिलाई कर रहे थे। उन्हें पकड़ लिया गया व उनसे पूछताछ की गयी जिसमें दोनों ने यह स्वीकार किया कि मौके पर रखा गया चावल व बाजरा राशन कार्डधारकों से ऊंचे दाम पर खरीदकर लाया जाता है, जिसे इंगित स्थल पर भूरा पुत्र वेदप्रकाश व तन्नू पुत्र वेदप्रकाश द्वारा खरीदा जाता है। मौके पर उपस्थित दीपक पुत्र भूरी सिंह निवासी नेकपुर थाना खन्दौली ने लिखित बयान दिया कि यह राशन कार्ड पर लिये गये चावल को भूरा/ तन्नू शर्मा को 20 रुपये प्रति किलो की दर से बेचता है। इसके साथ ही गांव के कार्डधारकों से 18 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से चावल खरीद कर ले आता है सलमान पुत्र शकूर निवासी टेढ़ी बगिया थाना एत्माद्दौला ने लिखित बयान दिया कि गांव के राशन कार्डधारकों से 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदता है व 20 रुपये प्रतिकिलो की दर पर भूरा को बेचता है। इन का बयान दर्ज करने के दौरान ही तन्नू शर्मा मौके पर उपस्थित हुआ व लिखित बयान दिया कि मकान उसके द्वारा किराये पर लिया गया है, जहां पर रोशन कार्ड का चावल व बाजरा इकट्ठा करता है जब आठ-दस कुन्तल हो जाता है तो उसे सादाबाद बेच देता है। आरोपितो के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज कर उचित कार्रवाई के आदेश किए गए हैं।
रिपोर्ट – मुलायम सिंह चौहान