चावली मेले में सभी दुकानदार तरस रहे हैं ग्राहकों के लिए लेकिन चावली में डिस्को पार्टी पर लुटा रहे हैं सैकड़ों रुपए
मेले में कोई कमेटी नहीं मेले में कोई महिलाओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था नहीं मेले में मनचलों की बढ़ती संख्या को देखकर महिलाएं घर के लिए बिना मिले देखे हैं वापस चली गई
सैकड़ों वर्ष पुराना है चावली का नव दुर्गा मेला यह मेला प्रतिवर्ष नवरात्रों में लगता है पहले और दूसरे दिन मेले का आयोजन होता है और तीसरे दिन भव्य दंगल का आयोजन होता है
लेकिन चावली मेले की व्यवस्था एकदम भंग होती नजर आ रही है
मेले में ना तो कोई कमेटी है ना ही कोई व्यवस्थापक ना ही कोई अध्यक्ष मेला चल रहा है मनचलों के हवाले
थाना एत्मादपुर के गांव चावली में हो रहा नवदुर्गा ऐतिहासिक मेले का आयोजन लेकिन कुछ मनचले कर रहे व्यवस्थाओं को भंग
प्रतिवर्ष मेले की कमेटी का गठन हुआ करता था व संपूर्ण जिम्मेदार हुआ करती थी मेले की लेकिन पूरी व्यवस्था फेल होती नजर आ रही है