लोकेशन निंबाहेड़ा
हेडलाइन्स — कोतवाली निंम्बाहेडा पुलिस ने सप्लायर व आरोपी को किया गिरफ्तार
Anchor — कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग के कब्जे से एक अवैध रिवाल्वर जप्त की व रिवाल्वर सप्लायर करने वाले को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर मंडी चौराहा निंबाहेड़ा के पास एक नाबालिग व्यक्ति अवैध हथियार लेकर खड़ा है पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा नाबालिग से पूछताछ के दौरान रिवाल्वर श्री राम कॉलोनी निंबाहेड़ा निवासी भरत पुत्र ओमप्रकाश ट्रेलर से रिल्स और फोटो खींचने के लिए हथियार खरीदना बताया है जिस पर आरोपी व हथियार सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है













