लखीमपुर खीरी के थाना फरधान के ग्राम पंचायत पचपेड़वा मे एच डी एफ सी बैंक के द्वारा महिला ग्राम प्रधान मैंना देवी को एच डी एफ सी बैंक की तरफ से पुरस्कार से सम्मनित किया गया और होली के त्यौहार की शुभकामनायें दी गयी
बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी जानकारी साझा कर लोगों को बैंकिंग क्षेत्र मे जागरूक किया गया,,
जिसमे उपस्थित पूर्व प्रधान राम गुलाम पत्नी मैंना देवी, राम प्रकाश शुक्ला कपिल देव मिश्रा, रूप नरायन शुक्ला, सत्य प्रकाश,संजय मौर्य मनोज कुमार (सफाई कर्मी ), अनूप शुक्ला, चतुर्भुज शुक्ला, अवधेश शुक्ला एवं अन्य लोग उपस्थित रहे













