अग़वार के नगला केशरी मै बच्चे इंतजार कर रहे हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती का मैडम आए और उन्हें अंदर बैठा कर कुछ सिखाएं
लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ती बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते दिखाई दे रहे हैं
ज़ब खबर एक्सपर्ट संवाददाता मुलायम सिंह चौहान ने ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने बताया राम के सहारे चल रहा है आंगनवाड़ी केंद्र
आने का कोई टाइम नहीं जाने का कोई टाइम नहीं घर की तरह आते हैं घर की तरह चले जाते हैं
देखने वाली बात तो यह है एक तरफ योगी सरकार बाल फेफड़ों को लेकर कुपोषण मुक्त सुरेश बनाना चाहती है दूसरी तरफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरकार की योजनाओं को लगा रही हैं पलीता
अब देखना होगा खबर एक्सपर्ट कि इस खबर के चलने से क्या अब इनके कार्यकाल में कोई सुधार होगा या यूं ही नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा
पूरा मामला विकासखंड एत्मादपुर के ग्राम पंचायत अखबार के गांव नगला केसरी का है