04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय के निर्देशन में वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन संजयनाथ तिवारी के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 थाना निघासन अरूण कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल की अलग टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना निघासन में पंजीकृत मु0अ0स0 106/2023 धारा 498ए, 304 बी, 323, 504 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.कल्लू उर्फ शिवप्रकाश पुत्र लल्लन 2. लल्लन पुत्र बंशी 3. लक्ष्मी देवी पत्नी लल्लन 4. प्रीती पुत्री लल्लन निवासीगण ग्राम दुलही थाना निघासन जनपद खीरी को इनके घर से समय 11:50am बजे गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
दिनांक 21.02.2023 को वादी अनिल कुमार पुत्र जयकरन निवासी ग्राम पिपरी खुर्दी इमरिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर की तहरीरी सूचना कि वादी की बहन साधना (मृतका) से अतिरिक्त दहेज की मांग करना मांग पूरी न होने पर मानसिक प्रताड़ना देना आदि के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 106/2023 धारा 498ए, 304 बी, 323, 504 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम कल्लू उर्फ शिवप्रकाश आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया।













