निघासन खीरी
संवादाता यज्ञदेव मिश्रा
निघासन खीरी के ग्राम पंचायत सिसवारी परवेश उर्फ पिंटू /कंधई लाल 28/2/23 दिन मंगलवार शाम को घर से बाहर निकला रात 12:00 बजे के बाद रन नगर पूरन सिंह का फोन आया की परवेश उर्फ पिंटू मेरे घर पर ग्राम रान नगर में पड़ा हुआ है दिनांक 1/3/23 दिन बुधवार को सुबह 6:00 ई रिक्शा पर बैठकर घर आया सुनीता देवी ने बताया मेरे पति का दिमागी संतुलन विकसित है दिमागी संतुलन ठीक नहीं है 2/3/23 गुरुवार को सुबह 7:00 परवेश उर्फ पिंटू की मृत्यु हो गई जिससे गांव में शोर-शराबा कोलाहल मच गया कुछ लोगों का कहना है उसके शरीर पर डंडों के निशान हैं उसे मारा पीटा गया है जिससे उसकी मृत्यु हुई है तिकुनिया थाना प्रभारी राजू राव एसआई फरीद खान मौके पर पहुंचकर बॉडी का पंचनामा किया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया पोस्टमार्टम हो जाने के बाद सारी चीजों का खुलासा होगा उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी
जब पूरन सिंह रन नगर से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया रात में चार पांच लोग भागते हुए मुझे मिले मैंने इनको रात में रोका तो मुझसे मारपीट करने लगे सारे लोग भाग गए प्रवेश उर्फ पिंटू रह गया वहां जब उससे पूछा तो उसने बताया कि मैं सिसवारी का रहने वाला हूं तो पूरन सिंह ने उससे पूछा कि यह लोग कौन थे तो उसने बताया कि मुझ से पैसा छीन ना चाहते थे पूरन सिंह ने बताया कि मैंने पिंटू से घर का फोन नंबर मांगा तो उसने अपनी पत्नी का नंबर दिया फिर मैंने फोन किया और कहा परवेश उर्फ पिंटू मेरे घर पर पड़ा है उसे उठा ले जाओ लेकिन उसे उठाने कोई आया नहीं फिर सुबह लगभग 5:30 बजे पूरन सिंह ने उसे ई रिक्शा पर बैठा कर उसे घर भेज दिया