थाना फरधान के लखीमपुर – गोला मार्ग पर मिट्टी से भरा हुआ ट्रक लालकुआं से गोरखपुर जा रहा था तभी सुबह तीन बजे के करीब वह ट्रक अपना नियंत्रण खो बैठा
हालांकी उसमे किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई,, ट्रक ड्राइवर और कडक्टर सुरक्षित बाहर निकल आये
थाना कोतवाली के गोला लखीमपुर खीरी मार्ग पर उधानपुर सेंटर के पास लखीमपुर से आ रहे ट्रक का सामने से दाई ओर इटों से भरी ट्रॉली से टकरा गया जिसमे ट्रक ड्राइवर के पैर मे चोट आने से उसका पैर टूट गया,
जिससे उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है













