आगरा
उत्तर प्रदेश शासन की मनसा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देश में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं चोरों की गिरफ्तार हेतु चलाए जा रहे। अभियान के अंतर्गत उनके निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपाध्यक्ष रेलवे आगरा के निर्देशन में कुशल नेतृत्व में गठित जीआरपी टीम व स्वाट टीम द्वारा दिनांक 29/8/2024 को रेलवे स्टेशन आगरा कैंट से शातिर किस्म का एक अभियुक्त को चोरी के 18 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम सुरजीत उर्फ सोनू पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम गौच थाना नारखी जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 30 वर्ष पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इसके साथी उसकी चार पहिया गाड़ी से जाकर भीड़ वाली जगह रेलवे स्टेशन पर चोरी करते हैं। तथा चोरी करने के बाद पूर्व नियत स्थान पर चोरी किए गए मोबाइल को गाड़ी में रखकर पुनःचोरी करने चले जाते हैं। बाद में चोरी किए गए मोबाइल फोनों को बेचकर आपस में पैसा बांट लेते है।उसे गिरफ्तार कर थाना जीआरपी आगरा कैंट पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजीव कुमार, अजीत कुमार, मोहित कुमार, ललित कुमार चौकी इंचार्ज ईदगाह/स्वाट टीम प्रभारी अनुभाग आगरा, हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार, विनय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-कुलदीप राघव
आगरा





















