आंध्र प्रदेश को चंद्रबाबू नायडू के रूप में नए मुख्यमंत्री मिल गए हैं. उन्होंने चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. चंद्रबाबू नायडू के साथ ही पवन कल्याण और नारा लोकेश ने भी आज ही शपथ ली है.
तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सुबह के शपथ ग्रहण समारोह में उनके भाई और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और रजनीकांत भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. केसरपल्ली शहर के आईटी पार्क मैदान में यह आयोजन हुआ. टीडीपी ने इस बार आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 175 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया है. सूबे में सीएम का नाम रिजल्ट के बाद से ही तय माना जा रहा था.
वहीं, आज ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी भी ओडिशा के सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. ओडिशा में बीजेपी ने 147 में से 78 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने एक दिन पहले ही मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुना है, जो आज सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे
TDP Chief Chandrababu Naidu: अब तक पहुंच चुके हैं ये मेहमान
1. अमित शाह
2. वेंकैया नायडू
3. जेपी नड्डा
4. नितिन गडकरी
5. एकनाथ शिंदे
6. चिराग पासवान
7. एनवी रमन्ना
8. अनुप्रिया पटेल
9. रजनीकांत
10. चिंरजीवी
11. प्रफुल्ल पटेल
12. राम दास अठावले
.
Chandrababu Naidu Oath Ceremony: नायडू सरकार में कौन-कौन लेगा शपथ?
आंध्र प्रदेश में आज तेलगु देशम पार्टी (TDP) के नेतृत्व में NDA की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को चौथे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उनके साथ शपथ लेने वाले 24 नेताओं के नाम भी फाइनल हो गए हैं. इसमें चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण का नाम भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य नेता भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने जा रहे हैं.