जिला लखीमपुर खीरी
रिपोर्टर -सुशील कुमार शुक्ला
लखीमपुर खीरी के थाना फरधान मे ग्राम पंचायत धौराहरा मे दबंगो ने की जमकर पिटाई
लखीमपुर खीरी के थाना फरधान के ग्राम धौरहरा खुर्द मे दो गुटों मे जमकर मारपीट हुई ओर लाठी डंडे भी चले दबंग परिवार सुरेंद्र शर्मा, आकाश, प्राशु, आशू, आदित्य शर्मा, अरविन्द शर्मा, ने जमकर मारा पिता जबकि पीड़ित परिवार, कांती देवी,संजू देवी, यदमन शर्मा, चँदिका प्रसाद शर्मा उमाशंकर शर्मा,शरदकुमार, ने थाने मे जाकर एप्लीकेशन दी प्रशाशन के शख्त होते हुए, इतनी जबरदस्त गुंडागर्दी, ना ही प्रशाशन का डर
जबकि योगी राज मे गुंडों के साथ सख्त रवैया अपनाया जा रहा है, वहीं धौरहरा खुर्द मे गुंडागर्दी पर लगाम नहीं लग पा रही!!!!!



















