करहल
नगर पंचायत करहल क्षेत्र में एक 08 वर्षीय बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,मोहिनी पत्नी मोहित, निवासी मोहदा,जनपद हमीरपुर,उत्तर प्रदेश,जो अपने मायके राजाबाबू पुत्र रविंद्र सिंह,निवासी नगर पंचायत कस्बा करहल में शादी समारोह में आई थीं,उनकी पुत्री अन्नू (उम्र 08 वर्ष),जो सुनने और बोलने में असमर्थ तथा मानसिक रूप से अस्वस्थ है,शादी की भीड़भाड़ के दौरान खेलते-खेलते कहीं लापता हो गई।
परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला।
परिजनों की सूचना पर थाना करहल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यदि किसी व्यक्ति को इस बच्ची के संबंध में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया तत्काल थाना करहल से संपर्क करें।
संपर्क सूत्र:
प्रभारी निरीक्षक थाना करहल – मो. नं. 9454403921, 9411201685
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी