मुंमई में एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी हत्या की फाइल जैसे जैसे आगे बढ़ रही हैं ,वैसे वैसे एक से बढ़कर एक चौकाने वाले दावे सामने आ रहे हैं, जिसके बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर एक बार फिर मौत का खतरा मंडरा रहा है. एक्टर की सिक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है. दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है, वही गिरोह लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्टर के बॉडीगार्ड शेरा का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रहे हैं कि भाईजान की जान को खतरा है. आइए बताते हैं पूरी बात क्या हैं
इससे पहले हम आपको बताते चलते हैं पुलिस जे चार आरोपियों को पकड़ लिया हैं लेकिन इसमें सात लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही हैं,ये भी बताया जा रहा हैं की लॉरेंस के कई गुर्गों ने वा कायदे इस अंजाम की कई दिन पहले रैकी की, इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया ,
लोरंस की धमकी के बाद सलमान खान के कई सूट रद्द होने के जानकारी मिल रही हैं,सूत्रों का मानना हैं की मुंमई पुलिस ने उन्हें घर में रहने, सुरक्षित जगह पर रहने का आदेश दिया हैं,
लेकिन इसी बीच बड़ी खबर ये भी हैं की सलमान खान की छाया बनकर रहने वाले शेरा एक बड़ी टीम बानेने वाले हैं इसके बाद विश्नोई का कोई गुर्गा उनके नजदीक भी नहीं जा पायेगा।
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने पिछले साल न्यूज एजेंसी एएनआई से सलमान खान की सिक्योरिटी पर कई बात की थी. उन्होंने कहा था कि, “सलमान खान की जान को खतरा है, जिन सितारों की जान को खतरा होता है, उनके लिए भीड़ में जाना मुश्किल हो जाता है. जब आप इतने बड़े स्टार की सिक्योरिटी देख रहे होते हो तब आपको सही समय पर सही निर्णय लेना होता है. हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती भाई के फैंस को संभालना होता है. जब भाई भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं तब हमारा काम सलमान भाई की सुरक्षा करना होता है और स्थानीय सुरक्षाकर्मी भीड़ को संभालने का काम करती है.”
कैसे मिले थे सलमान और शेरा?
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने जूम टीवी के साथ इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें भाईजान से सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने मिलवाया था. शेरा ने कहा था कि, “सोहेल भाई ने एक स्टेज शो के दौरान मुझे सलमान भाई से मिलवाया था. वहां सुरक्षा से संबंधित को मसला हो गया था और सोहेल भाई को पता था कि मैं थोड़ा सख्त इंसान हूं तो उन्होंने कहा, ‘तुम सलमान भाई के साथ क्यों नहीं रहते? बस! समय के साथ-साथ, मैं और भाई घुलमिल गए और ये रिश्ता आज भी कायम है. हमारी जोड़ी बेमिसाल है- मैं सरदार हूं, वह पठान हैं और साथ में हम अजेय हैं. मैं भाई से हमेशा कहता हूं, ‘जब तक मैं हूं, तब तक मैं आपकी सेवा करूंगा.’ बता दें कि शेरा सलमान खान को अपना मालिक कहते हैं. और उनके सोशल मीडिया हैंडल पर भी वह अपने मालिक के साथ कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
इस देश में सुरक्षा की बात आती हैं तो मुकेश अम्बानी का नाम सबसे पहले आता हैं भारत सरकार ने उन्हें y+ कैटेगरी की सरुक्षा दी हैं ,लेकिन इसके अलावा उनकी प्राइवेट सिक्योरटी बहुत जायदा हैं,जिसमें सीआरपीएफ के 58 कमांडों तैनात रहते हैं,ये कमांडों दुनिया के सबसे हाईटेक हथियारों से लैस रहते हैं, हम आपको बताते चलें z सिक्योरिटी भारते में वीवीआईपी के सबसे बड़ी सुरक्षा होती हैं ये मान सकते हैं की ज्यादातर सक्योर्टी गार्ड इज्राएली तरीके से तैयार हैं जो पलक झपकते हैं दुश्मन को मिटा सकते हैं
खबर ये आ रही हैं की अब सलमान खान भी भी इसी तरह से स्किकोटी की तैयारी में जबिक सलमान खान के के पास अभी z सिक्योरटी नहीं हैं,उनके पास y प्लस सुरक्षा हैं जिसमें 11 सुरक्षा कर्मी होते हैं
अब सबाल उनकी सुरक्षा से संभावित हैं तो सरकार भी सोचने पर मजबूर होगी
इस पर आपकी क्या राय है ,क्या भारत सरकार को z प्लस सक्योर्टी सलमान को देनी चाहिए
या फिर सलमान को अम्बानी की तरह इजराइल से ट्रेंड सुरक्षा कर्मी अपने साथ रखने चाहिए