थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मन्दिरो व अन्य भीड-भाड वाले स्थानो पर महिलाओ के साथ लूट व चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड करते हुए उक्त गैंग की 02 महिलाओ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की जंजीर, मोबाइल आदि बरामद किया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर के मार्ग दर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली सदर पर दिनांक श्रीमती आशादेवी पत्नी तेजनरायण निवासी बारी थाना धौरहरा जनपद खीरी की तहरीर पर बाबत अज्ञात महिलाओ द्वारा वादिनी सोने की चैन छीन लेने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 180/20223 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत होकर विवेचना म0उ0नि0 श्री साधना यादव चौकी प्रभारी मिश्राना के सुपुर्द हुई म0उ0नि0 साधना यादव व उनकी टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 03 घण्टो के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 26.02.2023 को समय रात्रि 10.00 बजे 02 महिलाओ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूटी गयी सोने की चैन, 01 अदद मोबाइल, आधार कार्ड, 02 एटीम कार्ड व 500 रुपये नगद बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता
1.पूजा उर्फ आचल रावत पत्नी अर्पित रावत निवासी मोहल्ला मास्टर बाग थाना कमलापुर जनपद सीतापुर
2.रामदेवी पत्नी विशाल राजवंशी निवासी निवासी मोहल्ला मास्टर बाग थाना कमलापुर जनपद सीतापुर
गिरफ्तार अभियुक्त गणो के कब्जे से बरामदगी का विवरण
1- सोने की चैन 01 वजन 18.450 ग्राम – कीमत करीब 120000/- रुपये
2- मोबाइल ओपो – 01 अदद
3-आधार कार्ड – 01 अदद
4-इनरोलमेन्ट स्मार्ट कार्ड – 01 अदद
5-एटीम विभिन्न बैंको के – 02 बैंको
6-नगद रुपये – 500
गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0स0 180/2023 धारा 392/411 भादवि
गिरफ्तारी शामिल पुलिस टीम
1.म0उ0नि0 साधना यादव चौकी प्रभारी मिश्राना कोतवाली सदर खीरी
2.उ0नि0 चन्द्र प्रकाश तिवारी कोतवाली सदर खीरी
3.का0 राहुल सोनकर कोतवाली सदर खीरी
4.म0का0 आरती यादव कोतवाली सदर खीरी
5.म0का0 नीलम सांगवान कोतवाली सदर खीरी
6.म0का0 संगीता सैनी कोतवाली सदर खीरी













