रिपोर्टर धनञ्जय वर्मा
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन पुलिस बल की अलग अलग टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना निघासन में पंजीकृत *
अभियुक्त मुन्ना पुत्र मैकू निवासी ग्राम सेमरहिया मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन जनपद खीरी* को सलीमाबाद चौराहा के पास से समय 12:15pm बजे गिरफ्तार किया गया है
अभियुक्त अनुज राना पुत्र बांके लाल निवासी बोटनपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी* को बम्हनपुर चौराहा के पास से समय 12:15pm बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण मुन्ना पुत्र मैकू व अनुज राना पुत्र बांके लाल उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गौरतलव है कि दिनांक 03.02.2023 को वादी श्री मेलाराम पुत्र श्री कल्लू निवासी ग्राम सेमरहिया मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन खीरी की तहरीरी सूचना कि वादी के छप्पर का बंगला जिसमें 2 बैल, 2 पड़वा, 5 गाय, 3 बछिया बंधी थी अभियुक्त मुन्ना द्वारा आग लगा देने से दो बैल के गम्भीर रूप से झुलसने व छप्पर जलने के सम्बन्ध में थाना निघासन में मु0अ0सं0 74/2023 धारा 435, 504, 506 भा0दं0वि0 बनाम अभियुक्त मुन्ना पुत्र मैकू निवासी ग्राम सेमरहिया मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन जनपद खीरी पंजीकृत कराया था एवं दिनांक 11.01.2023 को वादिनी की तहरीरी सूचना कि रात्रि में वादिनी के घर में घुसकर अभियुक्त द्वारा अश्लील हरकतें करने के सम्बन्ध में थाना निघासन में मु0अ0सं0 26/2023 धारा 354, 452 भा0दं0वि0 बनाम अभियुक्त अनुज राना पुत्र बांके लाल निवासी बोटनपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी पंजीकृत कराया था। विवेचना से साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 376 भा0दं0वि0 की बढोत्तरी की गई।













