आगरा: खंदौली के गांव घड़ी राठौर में सोमवार रात को ट्रांसफार्मर से केवल लगाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया फायरिंग में दंपति घायल हो गए पति के चेहरे और महिला के सिर में गोली लगी उन्हें ऐसे नहीं कराया गया है वही मारपीट में चार अन्य को भी चोटें लगी सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक हमलावर भाग गए पुलिस ने देर रात तक आरोपियों के लिए दी है घड़ी राठौर निवासी Raju की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है उसके घर के सामने बिजली सप्लाई के लिए।
ट्रांसफार्मर लगा है गांव घड़ी राठौर निवासी राजू की बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान है उसके घर के सामने बिजली सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर लगा गांव के ही रविंद्र सिंह का घर के पास मुर्गी फार्म है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार रात करीब 8:00 बजे रविंद्र ट्रांसफार्मर से शाम तक केवल लगा रहा था राजू ने विरोध किया कहा कि यही के आने के बाद ही केवल डालें यह बात रविंद्र को खराब लगी और विवाद शुरू हो गया मारपीट होने पर गांव के ही लोगों ने शांत कराया इसके बाद राजू अपने घर गया परिजनों का आरोप है कि रविंद्र ने अपने 20 से 25 साथियों के साथ घर पर हमला बोल दिया फायरिंग की गोली राजू के चेहरे से लड़ते हुए निकल गई वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा पत्नी राखी बचाने आई रविंद्र ने एक और फायर कर दिया राखी के सिर में गोली लगने से घायल हो गई वहीं 6 महीने की गर्भवती है कन्हैयालाल नरेंद्र हमलावरों ने फायरिंग की आवाज सुनकर आरोपी भाग गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने घायलों को भर्ती करा दिया