अलीना खान बनी शिवांगी वर्मा, हिन्दू वादी संगठनों की मौजूदगी में रचाई शादी
4 दिन पहले ही वीडियो वायरल कर अलीना ने परिजनों पर लगाया था आरोप
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेम की खातिर एक युवती के द्वारा धर्म से नाता तोड़ दिया.अलीना खान ने पहले हिंदू धर्म अपनाकर शिवांगी वर्मा बन गईं इसके बाद युवती ने धर्म परिवर्तन के बाद हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। जिसकी चर्चा जिले भर में देखने को मिल रही है.
दरअसल, दोनों का प्रेम प्रसंग का मामला उस समय सुर्खियों में आय, जब 4 दिन पहले अलीना ने एक वीडियो वायरल किया।दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के तहसील खैर का है, जहां की रहने वाली अलीना के द्वारा 5 दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद हिन्दू युवक से शादी करने की मांग की थी इसमें उसने कहा कि वह सचिन से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है. वह धर्म परिवर्तन भी करना चाहती है. लेकिन परिजनों ने उसे कैद कर रखा है. अलीना ने पुलिस और मुख्यमंत्री से खुद को मुक्त करने की गुहार भी लगाई थी. जिसके बाद पुलिस ने अलीना को कैद मुक्त कराया.
इसके बाद परिजनों से खुद की और प्रेमी की जान को खतरा बनाने वाली खैर निवासी युवती अलीना खान ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शिवांगी वर्मा रख लिया. 19 सितंबर को वह अपने प्रेमी सचिन वर्मा उर्फ शौर्या के साथ कलक्ट्रेट पहुंची और अपर जिलाधिकारी नगर न्यायालय में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद उसने अपनी, पति और ससुराल वालों की सुरक्षा की मांग की है.
चार दिन पहले वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची थी. पुलिस ने परिजनों को समझाकर उसे मुक्त कराया. 19 सितंबर को अलीना प्रेमी सचिन वर्मा और करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ एडीएम सिटी के न्यायालय पहुंचकर शादी के दस्तावेज प्रस्तुत किए. गवाहों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे के गले में फूलों की माला पहनाकर शादी कर ली. इस दौरान न्यायालय में युवती के परिवार का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. युवती ने पुलिस से अपनी व ससुरालीजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
अलीना खान उर्फ़ शिवांगी वर्मा ने बताया कि प्यार मिलने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती.आज शादी के बाद वह बहुत खुश है.
वीडियो अलीना :
Aligarh Aligarh News Religion conversion UP Latest News UP Latest News In Hindi Up News UP News in hindi UP News Today