आगरा ब्रेकिंग। थाना एत्माद्दौला स्थित रामबाग चौराहे पर डिवीजन चौकी इंचार्ज मयंक चौधरी ने मैं फोर्स के चौराहे पर चलाया चेकिंग अभियान,चौराहे को घेरकर खड़े मयूरी और टेंपो चालकों पर की कार्यवाही,चौकी इंचार्ज की कार्रवाई से मयूरी और टेंपो चालकों में मचा हड़कंप,चौराहे से 50 मीटर की दूरी तक अगर कोई भी वाहन चालक करता है अतिक्रमण तो वाहन सीज के साथ वाहन चालक पर भी की जाएगी कार्यवाही ।
रिपोर्ट ।मुलायम सिंह चौहान