रिपोर्टर सुशील कुमार शुक्ला
थाना फरदहन क्षेत्र के ग्राम धौरहरा खुर्द की रहने वाली महिला सुनीता देवी वाइफ ऑफ़ राम सुमेर उम्र 50 वर्ष घर से सौच के लिए गई हुई थी हावड़ा रामनगर स्पेशल ट्रेन नंबर 05059 लखीमपुर से गोला जा रही थी सुनीता देवी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था ना वह बोल पा रही थी ना वह सुन पा रही थी हॉरन लगाने के बावजूद उसको सुनाई नहीं पड़ा जिससे वह टैंक के बीच में फंस गई और मौके पर ही मृत्यु हो गई