क्या आप अधिकारी,पुलिस थांने ,तहसील,ब्लॉक ,के चक्क्रर लगाते परेशान हो
क्या आपके गांव में विकास के नाम पर, जमकर भ्रस्टाचार हो रहा हैं
या फिर आपके अधिकारी,नेता सुनते नहीं हैं,तो डरें नहीं
अब सीएम योगी करेंगे,आपकी समस्या का निस्तारण
कैसे करें सीएम योगी से अपनी शिकायत,
देखिये खबर एक्सपर्ट की विषेश रिपोर्ट :
गांव गांव शहर शहर बस एक ही समस्या ,सुनों सरकार ,मेरी पुकार पुरे उत्तर प्रदेश में 57 हजार से अधिक गांव और 24 करोड़ से अधिक की आवादी, सीएम योगी से न्याय की गुहार ,
सवाल ये की आखिर कैसे होगा समस्या का निस्तारण,
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों की शिकायतों और परेशानियों का निवारण करने के लिए कई स्तर पर योजनाएं बनाई हैं, जिनके जरिए लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में खबर एक्सपर्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप अपनी शिकायत शासन तक कैसे पहुंचा सकते हैं और अगर फिर भी कोई समाधान न मिले तो सीधे मुख्यमंत्री से कैसे शिकायत कर सकते हैं।
जब कभी भी यूपी के जनता को माफियाओं की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाने की जरूर पड़ी तो सीएम योगी का आदेश आगे आया ,आज इस समय सीएम योगी को आपकी जरूरत हैं ,तो क्या आप साथ देंगे ,अपनी समस्या का मैसज इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में अपने मोबाइल नंबर के साथ लिखकर योगी तक मेसेज पहुचायेंगे
ये मैसिज आपकी समस्या को सीएम योगी तक पहुंचाने वाला भी सकता हैं,ये मैसिज सीएम योगी को रास्ता दिखने वाला भी हो सकता हैं ,ये मैसेज एक मां के रूप में बेटे की लंबी उम्र की दुआ का भी हो सकता है मैसेज एक बहन के रूप में भाई की रक्षा का वचन भी हो सकता है आप कौन सा मैसेज करेंगे यह आपको तय करना है लेकिन मैसेज करना कैसे है लिखना क्या है वो हम आपको बताते हैं
फिलहाल सीएम योगी तक अपनी समस्या को पहुंचाने के चार रास्ते हैं
1.सीएम योगी से पहले तहसील दिवस में करें शिकायत
2.सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत करें
3.चीफ मिनिस्टर आफिस के whatsapp.in शिकायत दर्ज कराएं
4.सीएम योगी से लखनऊ या गोरखनाथ मठ में मिलें
1.सीएम योगी से शिकायत से पहले अपने तहसील दिवस में शिकायत करें , अपने उपजिलाधिकारी से शिकायत करें,
शिकायत करने के दौरान एक ,शिकायत कॉपी की फोटेस्टे और रिसीविंग रसीद लें, फिर इन्तजार करें, और ना हो तो फिर से अधिकारीयों को रिमाइंड दिलाएं, शायद कुंभकर्ण की नींद में सोये अधिकारी जाग जाएँ
2.दुसरा रास्ता सीएम हेल्पलाइन 1076 इस पर फोन करके शिकायत की जाती है एक दिन में इस नंबर पे 80000 शिकायतें सुनी जा सकती है
3 .तीसरा रास्ता चीफ मिनिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश नाम से एक whatsapp.in प जाकर आप ना सिर्फ सीधा शिकायत कर सकते हैं बल्कि अगर शिकायत सुनवाई ना हो हो तो रिमाइंडर भी भेज सकते हैं यानी समाधान क्यों नहीं हुआ यह भी सरकार से सीधे पूछ सकते हैं
4 .चौथा रास्ता है जनता दरबार में सीधा सीएम योगी से मिल सकते हैं गोरखनाथ मठ या लखनऊ में सीएम आवास पर जाकर जनता दरबार में अपनी शिकायत सीएम योगी के हाथ में दे सकते हैं , इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती, अगर आप अपने इलाके के दारोगा एसडीएम डीएम एसपी प्रधान विधायक या सांसद से परेशान है तो इन चारों रास्तों के जरिए सीएम से सीधा शिकायत कर सकते हैं
लेकिन अब बताते हैं सबसे बड़ा और अहम तरीका जिसके जरिए आप तूफ़ान खड़ा कर सकते हैं,
अगर आप सीएम योगी तक अपने गांव ,अपने क्षेत्र की समस्या को अवगत कराना चाहते हैं ,और आप नहीं जानते लखनऊ,गोरखपुर का रास्ता तो घबराने की जरूर नहीं हैं ,सोशल मीडिया के बढ़ते कदम से सबकुछ आपके पास हो गया हैं
इसके लिये आप अपने वीडियो के माध्यम से भी और टेक्स्ट के माध्यम से सोशल मीडिया एक्स अपना शिकायत कर सकते हैं ,इसीलिए सोशल मीडिया के इस जमाने में थोड़ा दिमाग लगाइए कर एक्स पर लिखिए , यह वीडियो सीधा सीएम योगी तक पहुंचाने में आसान हो सकती हैं
आपके लिये हमारे कुछ सवाल हैं जिनका हमारी टीम आपके कमेंट का इन्तजार करेगी, यानी अपने कमेंट हमारे कमेंट बॉक्स में लिखें ,जिससे यूपी की राजनीती में चल रही हवा शांत हो जाएग
सवाल नंबर एक:यूपी की सत्ता में सीएम योगी को चाहते हो या केशव प्रसाद मौर्य को,
सवाल नंबर दो सीएम योगी आपके लिए क्या हैं हिन्दूवादी नेता,बुल्डोज़र बाबा,या फिर कुछ उन्हें क्या एक उपनाम देना चाहेंगे,
सवाल नंबर तीन ,इस सात सालों में विकास को देखते हुए आपका गांव,आपका शहर,कितना बदला हैं,विकास हुआ या नहीं
सवाल नंबर चार सीएम योगी का अगला फैसला क्या देखना चाहते हैं ग्रामीण अंचल पर प्रधानों के विकास पर कार्यवाही या फिर कुछ और
सवाल नंबर पांच आपके गांव का प्रधान, या फिर प्रशासन का अमला सही काम कर रहा हैं या नहीं
अगर आपको लगता हैं कि हमारी टीम द्वारा पूछे गए सवालों में ज़रा भी सचाई हैं तो आपका एक कमेंट उत्तर प्रदेश की तस्वीर को बदल सकता हैं,इसलिए आप अपना कमेंट पुरे नाम पते और फोटो के साथ हमारी स्क्रीन पर चल रहे नंबर पर हमें व्हाट्सप करें ,जिससे हम आपकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने में मदद करेंगे, आप गांव के विकास की लड़ाई में अकेली नहीं हो खबर एक्सपर्ट आपके साथ हैं ,आपकी बात को अधिकारीयों तक पहुंचाने हमारी टीम आपकी मदद करेंगी,
लेकिन आपकी समस्या को अधिकारी नहीं सुन रहे हैं तो आप हमें अपनी समस्या पूरी जानकारी के साथ कमेंट बॉक्स में लिखे और स्क्रीन पर चल रहे नंबर पर भी दे सकते हैं,
हमारी टीम आपकी समस्या को प्रसाशन तक पहुंचाने में हर हाल में मदद करेगी,
लिहाजा हमारी एक पुरानी खबर पर आपके क्षेत्र की तमाम सारी समस्याएं ,हमारी ऑफिस तक पहुंची हैं ,जिन्हें हमारी टीम सरकार तक पहुंचाने का काम करेगी
ये स्क्रीन पर दिख रही खबर का वीडियो जिस पर जमकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं
जिसके निस्तारण हेतु हमारी टीम ने आपको रास्ता बताने की पूरी कोशिश की हैं
एक और जानकारी हम आपको बतादे की हमारी इस वीडियो को बनाये जाने तक हमारे पास कमेंट बॉक्स में अभी तक 1011 शिकायतें आ चुकी हैं ,और लोगों की जमकर प्रतिक्रिया सामने आयी हैं ,अब उनकी शिकायतों का निस्तारण कैसे हो ये हम आपको बताएं देते हैं..
आपके कमेंट ने हमारी टीम के कार्य में उत्साह देने का काम किया हैं, आप से अपील है की आपकी आवाज को उठाने के लिए अपने खबर एक्सपर्ट चैनल को सुब्स्क्रिब करें, जिसे हमारी टीम जमकर आपकी आवाज को उठा सके ,उस सत्य को दिखा सके जो आप चाहते हो
हमें और हमारी टीम को आपके कमेंट का इंतजार रेहगा