आगरा, ब्रेकिंग।।
ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण का बैग चोरी करने का मामला
बैग चुराते समय दुकानदार और ग्रामीणों ने बाल अपचारी चोर को घेराबंदी कर पुलिस को किया था सुपुर्द
पुलिस ने चोर द्वारा चोरी किए बैग से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी सुरक्षित की बरामद
तीन माह पूर्व बैंक से रुपए निकाल कर बाजार जा रही महिला की पन्नी में रखें 60 हजार रुपए चोरी की वारदात को कबूला
चोरी की वारदात करने में बाल अपचारी का बड़ा भाई रहता है शामिल,
आरोपी बाल अपचारी चोर एवं भागे हुए चोरों के खिलाफ पुलिस ने केस किया दर्ज
आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में किया पेश, भेजा गया जेल
थाना पिनाहट के सदर बाजार का मामला।