मंदसौर ज़िले गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम जुनापानी मे एक किसान का मर्डर करके बदमाशों ने हत्या करके शव को दफना दिया था जानकारी के मुताबिक आज रात कि घटना है, जानकारी के अनुसार कुशाल सिंह पिता कालू सिंह गाँव के पास बाड़े रोज की तरह निगरानी के लिए सो रहा था तभी रात्रि में अज्ञात बदमाशों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है।। दफ़नाए हुए शव के पाव जमीन से बाहर दिख रहे थें प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना की पाँव दिखने से ही पता चला है गरोठ थाना पुलिस मोके पर पहुंची।
गरोठ पुलिस के मौके पर पहुँच कर दफनाए हुए शव को बाहर निकाला पुलिस के आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
मामला मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र की गांव जूनापानी की घटना है बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है जिले के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे है।