ग्राम पंचायत पचपेड़वा के पानी कि टंकी का कार्य सालो से स्थगित पड़ा प्रशासन कि निष्क्रिय स्थिति एवं गाँव वालों के रास्ते के विवाद के कारण गाँव वालों को पानी कि सप्लाई नहीं मिल पा रही,
जिससे लोगों का शासन एवं प्रशासन से भरोसा भी कम हो रहा है
टंकी का आधा काम होने के बाद टंकी निष्क्रिय अवस्था मे व सुस्त प्रशासन के चलते सरकार कि नीतियाँ भी प्रभावित हो रही है
जिला – लखीमपुर खीरी
फरधान
रिपोर्टर -सुशील कुमार शुक्ला