आगरा ब्रेकिंग
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला में फांसी लगा जीवन लीला की समाप्त
बाथरूम में लगे पाइप से फांसी लगाकर की आत्महत्या ।
मृतका का पति फेरी लगाकर सब्जी बेचने का करता है काम ।
घटना के समय मृतक्का का पति सब्जी की फेरी लगाकर मजदूरी पर गया था ।
घटना के समय मृतक का की देवरानी और दो छोटे बच्चे घर पर थे मौजूद ।
बाथरूम में नहाने की जानकारी देकर गई मृतका काफी समय बाद भी वापस नहीं लौटी तो बच्चों ने जाकर दरवाजा देखा ।
जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
घटना आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के न्यू खवासपुरा नूरानी मस्जिद के पास की है