निघासन खीरी
संवाददाता यज्ञदेव मिश्र
निघासन खीरी के ग्राम पंचायत जसनगर फुवारी बाबा के पास बनी इंटरलॉकिंग रोड जिसमें ठेकेदारों ने अपनी मनमानी चला कर बिना बालू डाले मिट्टी पटवा कर लगवा दिया इंटरलॉकिंग रोड जब ठेकेदार से पूछा गया रोड का मानक बताओ माना के बताने से किया इनकार और कहा जो कुछ करना है कर लो हमारा कुछ नहीं होगा जहां मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गड्ढा मुक्त रोडो का निर्माण कर रही है फूल बजट से इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण कर रही है वहीं कुछ चुनिंदा ठेकेदार सरकार को चूना लगाने का कार्य कर रहे हैं जमकर घोटाला किया ठेकेदारों ने लाखों रुपए का किया घोटाला 40 ,50 ट्राली बालू की जगह मिटटी डलवा दिया जिससे निराशा ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी करते रहे सात एक का मसाला लगाते रहे और रोड इंटरलॉकिंग बिछाते रहे देखते हैं किस-किस अधिकारी की मिली भगत से जसनगर में इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण कराया गया