रात्रि में ट्रक से मैक्स में लोड हो रहे चावल के बारे में पूछने पर ठेकेदार ने खोया आपा, मीडिया कर्मी से गाली गलौज और अभद्रता….
खेरागढ़: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के गांव में ट्रक से मैक्स में लोड हो रहे चावल के बारे में पूछने पर एक मीडिया कर्मी पर ठेकेदार भड़क गया। मीडिया कर्मी को गाली गलौज और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं आरोपित ने मीडिया कर्मी पर रुपए वसूलने का का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी। जिस पर मीडिया कर्मी ने मान हानि का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट की शरण ली है।
मामला बीते गुरुवार रात्रि करीब एक बजे के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के गांव चीत का है। चीत निवासी टिंकू सिंह पुत्र श्रीकृष्ण ने बताया है कि गाड़ी संख्या आरजे 11 जीवी 2879 से सरकारी चावल एक मैक्स पिकअप गाड़ी में लॉड हो रहा था। मध्य रात्रि में चावल कहा के लिए लोड हो रहा है जिसकी जानकारी करने के लिए उन्होंने पूछा तो ठेकेदार विवेक शर्मा निवासी महुआ खेड़ा, थाना खेरागढ़ को नागवार गुजरा और भड़क गया। स्थानीय मीडिया कर्मी टिंकू का आरोप है कि ठेकेदार ने उससे जानकर अभद्रता करते हुए कहा कि तुझे क्या मतलब में किसे चावल दे रहा हूं, किसे नहीं। अभद्रता का विरोध टिंकू ने किया तो वह यहीं पर नहीं रुका और गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी भी दे डाली। जिसकी सूचना टिंकू ने 100 नंबर पर पुलिस से की। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और मामले गाड़ी के कागजों के देखकर रफा दफा कर चली आई। जिसके बाद ठेकेदार ने मीडिया कर्मी पर दस हजार रुपए की मांग करने और पांच हजार रुपए वसूलने की कहते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी। जिसकी जानकारी होने पर मीडिया कर्मी टिंकू ने थाने में ठेकेदार पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। मीडिया कर्मी ने बताया है कि ठेकेदार चावल की कालाबाजारी करता है।
एसएसआई विनोद कुमार ने बताया है कि मामले में दोनों ओर से तहरीर मिली है जिसकी जांच एसआई अरुण कुमार कर रहे है। जांच करने के बाद दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।