करहल/मैनपुरी
मैनपुरी जिला मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव कोयला निवासी अमित कुमार का सात वर्षीय इकलौता पुत्र सक्षम मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में घर की दूसरी मंजिल पर पड़ा मिला।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया,वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
शाम के समय जब उसकी मां प्रियंका उसे जगाने दूसरी मंजिल पर पहुंचीं तो बच्चा नहीं जागा।
कई बार आवाज देने और हिलाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने शोर मचाया,जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
आनन-फानन में परिजन बच्चे को निजी वाहन से मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
इकलौते पुत्र की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
बताया गया है कि मृतक बच्चे के पिता मैनपुरी में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और घटना के समय ड्यूटी पर थे।
सूचना मिलने पर वह भी सैफई पहुंचे,फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
आनन फनन में लेकर सैफई अस्पताल उपचार के लिए भागे वहां पर उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी





















