मैंनपुरी
मैंनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के सरसई गाव के सडक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गर्ई।
यह घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे नगला बिहारी के पास हवाई पट्टी रोड़ पर हुई
जानकारी के अनुसार,सरसई निवासी पंकज यादव (पुत्र ब्रज गोपाल)अपनी मां गीता देवी के साथ कुम्हावर के पास मुड़न की मडैया स्थित एक मंदिर से लौट रहे थे।
नगला बिहारी के पास हवाई पट्टी पर उनकी स्कूटी को एक तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी.
जिससे माँ गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि गंभीर रूप से घायल बेटा पंकज यादव ने सैफई पीजीआई में दम तोड दिया।
बताया जा रहा है कि पंकज की शादी एक महीने पहले ही हुई थी,माँ बेटे की दर्दनाक मौत से गॉव में शौक का माहौल है !
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी





















