करहल/मैनपुरी
थाना करहल क्षेत्र के ग्राम मदरावली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक की पहचान अभिषेक शाक्य (उम्र लगभग 24 वर्ष) पुत्र संजीव शाक्य के रूप में हुई है !
घटना का पता चलते ही परिजन उसे तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि अभिषेक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था,जबकि उसके दो छोटे भाई हैं।
ऐसे में इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है,घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सैफई भेजा गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद शनिवार की शाम मदरावली गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी




















