करहल/मैनपुरी
भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिलाध्यक्ष लाल कुमार उर्फ लालू भईया के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर तहसील करहल के तखरऊ बिजली घर पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान किसानों ने जेई अजय यादव को अधीक्षण अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।
कनेक्शन काटे जाने पर आक्रोश
जिलाध्यक्ष लालू भईया ने बताया कि 33 केवी विद्युत उपकेंद्र तखरऊ करहल के अंतर्गत ग्राम सायपुरा,मौजा भाँती के किसानों के कनेक्शन नवंबर 2024 से काट दिए गए हैं।
बकायेदारी का हवाला देकर किसानों के कनेक्शन काटने से उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं।
खरी फसल के नष्ट होने और आय न होने के कारण किसान बकाया राशि चुकाने में असमर्थ हैं।
लालू भईया ने कहा,”बिजली कनेक्शन काटे जाने से किसान फसल की बुवाई और सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं !
जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। किसानों को राहत देने के बजाय विभाग उनकी समस्याओं को बढ़ा रहा है।
ज्ञापन में उठाई गई मुख्य मांगें
प्रदर्शन के दौरान जेई अजय कु।यादव को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों की प्रमुख मांगें रखी गईं:
1.सभी कटे हुए बिजली कनेक्शन तुरंत बहाल किए जाएं।
2.खराब मीटरों को जल्द से जल्द बदलकर उचित बिलिंग की जाए।
3.किसानों को बकाया जमा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए।
4.अतिरिक्त बिलिंग का भार कम किया जाए।
आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि 15 जनवरी तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया,तो भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
लालू भईया ने कहा,”अगर किसानों को उनका हक नहीं मिला,तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
किसानों के अधिकारों के लिए हम पीछे नहीं हटेंगे।”
सैकड़ों किसानों की भागीदारी
प्रदर्शन में क्षेत्र के सैकड़ों किसान शामिल हुए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि बिजली कनेक्शन काटे जाने से उनका जीवन मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि विभाग को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देनी चाहिए।
“हर किसान को पर्याप्त बिजली मिलना उनका अधिकार है। यदि विभाग ने अपनी उदासीनता नहीं छोड़ी,तो मजबूर होकर हमें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।”
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह किसानों की आवाज उठाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी