करहल/मैनपुरी
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने करहल में एसडीएम को सौंपा पांच मांगों का ज्ञापन…..
आवारा जानवरों,बिजली बिल और अन्य जनसमस्याओं के समाधान की मांग भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने सोमवार को करहल तहसील में पहुंचकर एसडीएम नीरज द्विवेदी और तहसीलदार आनंद कुमार सिंह को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों और ग्रामीणों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई। मुख्य मांगें,आवारा जानवरों से फसल सुरक्षा ज्ञापन में कहा गया कि आवारा गायों और सांडों को गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि किसानों की फसलों को बर्बादी से बचाया जा सके और सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। गलत बिजली बिलों का समाधान: बिजली विभाग द्वारा जारी किए जा रहे गलत बिलों को ठीक करने और समय से भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई।पेंशन और राशन कार्ड की समस्याएं विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की अपील की गईजलभराव की समस्या इटावा-मैनपुरी मार्ग के रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की गई,जिससे आवागमन सुगम हो सके।गांवों में सफाई व्यवस्था: ग्राम पंचायतों जैसे महूटी, मानिकपुर,तखरऊ, बनकटिया,जंगी,और टूडनी में सफाई कर्मचारियों को भेजने की मांग रखी गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद पदाधिकारी
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे,जिनमें रामप्रताप सिंह राजपूत,अनुज यादव, उदयवीर सिंह,रामनरेश पाल,रामेश्वर राजपूत, मनोज कुमार,अमर सिंह, गणेश राजपूत, रामनरेश कठेरिया, सत्य प्रकाश शाक्य, ऋषि यादव, जगदीश प्रसाद, सुभाष चंद्र, सनोज और सुरेश बाबू शामिल थे।ज्ञापन सौंपने के बाद पदाधिकारियों ने एसडीएम से इन मांगों के शीघ्र समाधान की अपील की। वहीं,एसडीएम नीरज द्विवेदी ने ज्ञापन को संबंधित विभागों तक पहुंचाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने अपनी मांगों के जरिए किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को जोर-शोर से उठाया है। अब प्रशासन के प्रयास इन समस्याओं के समाधान में कितने कारगर होंगे,यह देखना बाकी है।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट अजय कुमार
मो0-8433480854
मैनपुरी