करहल थाने में बनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिसका विषय है “स्वयं और समाज के लिए योग।” योग,एक परिवर्तनकारी अभ्यास है,जो मन और शरीर के सामंजस्य,विचार और क्रिया के बीच संतुलन और संयम और पूर्ति की एकता का प्रतिनिधित्व करता है। यह शरीर, मन,आत्मा और आत्मा को एकीकृत करता है,स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है जो हमारे व्यस्त जीवन में शांति लाता है। परिवर्तन करने की इसकी शक्ति ही है जिसका हम इस विशेष दिन पर जश्न मनाते हैं।
इस मौके पर उपस्थित रहे-
क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद सिंह करहल कस्बा चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह,एसआई सतीश चंद्र,एस आई श्री कृष्ण सिंह,एस आई राजकुमार,हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र परिहार,कांस्टेबल ललित सिंह,कांस्टेबल सतीश यादव,कांस्टेबल रमनदीप यादव,कांस्टेबल अनिल कुमार,कांस्टेबल रोहित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे !