नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 17 जून (शुक्रवार) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्डेडियम में होगा. भारत के दृष्टिकोण से यह मुकाबला उसके लिए करो या मरो वाला है. अगर टीम इंडिया को सीरीज में बने रहना है तो उसे यह मैच जीतना ही होगा. मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. चौथे मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर टक्कर देखने को मिलेगी. आइए हम आपको इस मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.