बाकेगंज खीरी : ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत रौशन नगर कुशमौरी की ग्राम प्रधान रामबेटी राज व प्रधान प्रतिनिधि गोविन्द शुक्ला पंचायत मे स्थित सरकारी गौशाला का हाल यह है की वहाँ आये दिन गौ कशी की घटनाएं सामने आती हैं जहाँ चारे दाने की व्यवस्था न के बराबर है। पशुओं को शाम ढले ही गेट खोल कर खेतों की फसल चरने के लिए छोड़ दिया जाता है जिससे चारे दाने की व्यवस्था न करनी पड़े और सारा पैसा बचे।
इस बात को लेकर किसानो मे काफी आक्रोश है कई बार उपजिलाधिकारी महोदय से शिकायत करने पर कोई नतीजा नहीं निकला। गाँव वालों का कहना है की प्रधान महोदया यदि खुद प्रधानी चलाने मे सक्षम नहीं है तो उनके वित्तीय अधिकार छीन लिए जाने चाहिए। क्युकी गौशाला क्षेत्रीय है इस लिए अन्य गाँव के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – तौहीद खान