एटा, 16 नवम्बर (सू0वि0)। मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी एवं मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौधरी अपने भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को प्रातः लगभग 11ः35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाईन हेलीपैड एटा पहुंचे। हेलीपैड पहुंचने पर मा0 सांसद राजवीर सिंह राजू भईया, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड, विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन आदि अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मा0 उप मुख्यमंत्री जी एवं मा0 प्रदेश अध्यक्ष जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने मा0 प्रदेश अध्यक्ष, मा0 सांसद, विधायकगणों आदि जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पुलिस लाईन सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग आदि की समीक्षा बैठक की। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार वृहद स्तर पर विकास कार्य करा रही है, जनपद एटा में भी वृहद स्तर पर विकास कार्य कराए जाएं, स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई कराई जाए, क्योंकि स्वच्छता सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को मंगलवार को शासन स्तर से प्रथम किश्त का भुगतान किया गया है, इन लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर न छोड़ी जाए।