जनपद आगरा
विकासखंड एत्मादपुर की
ग्राम पंचायत बिहारीपुर में विवाद की आशंका के कारण अब तक शुरू न हो सके लगभग 01km से अधिक लम्बाई के चकमार्ग के कार्य को खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान नें मौके पर उपस्थित रहकर मनरेगा कार्य शुरू करवाया गया।
इस कार्य में जो विवाद था वह जेपी ग्रुप का है जिन की बाउंड्री वॉल फोटो में दिख रही है इस कार्य में उप जिलाधिकारी महोदय एत्मादपुर के सहयोग से मनरेगा द्वारा रास्ते का निर्माण कार्य शुरू हुआ।