बाराबंकी से जिला संवाददाता राजवंत सिंह
सिरौलीगौसपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत कस्बा इचौली मे स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियाँ सफाई कर्मचारी बेखौफ मनमानी से निभाते है डियूटी यहाँ उर्दू मोहर्रम की पहली तारीख से लेकर जुलूसे हुसैनी दस तारीख तक निकलता है जूलूस बात करें बाराबंकी जनपद की तो आपको पूरे जिले में कस्बा इचौली की मेंहदी मोहर्रम बहुत ही मशहूर है यहाँ हर एक रोज नामी व खूबसूरत ताजिया मेंहदी उठती है पूरे गांव मे लाइटों से गलियाँ ताजिया चौक भी सजाई जाती है लेकिन विकास खण्ड पूरेडलाई कस्बा इचौली में मुख्य रास्ते होते हुए ताजिया, व आलम का जुलूस गाँव में निकलता है जहाँ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने मौखिक टिकैतनगर थाना दिवस व पीस कमेटी की मीटिंग में किया था। कई दिन बीत जाने के बाद ग्रामीणों ने सिरौलीगौसपुर में तहसील प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर कर्बला को जाने वाले चकमार्ग को दुरुस्त यानी रास्ते को सही कराया जाए कस्बा के अंदर ब्लॉक व तहसील प्रशासन द्वारा रास्ते की गंदगी भी हटवाने व साफ-सफाई कराए जाने के सम्बन्ध में शिकायत भी किया गया है फिलहाल आप तस्वीरों के जरिए देख रहे है कि कूड़ा व गंदगी से रास्ता बद से बदतर व बंद होता नजर आ रहा है।