हरिद्वार :कांवड़ मेला 2022 शुरू हो चुका है हिंदुओं की आस्था की सबसे बड़ी मैराथन शासन प्रशासन के लिए भी एक बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 के चलते धर्म की यात्रा पर लगभग रोक लगी हुई थी लेकिन इस बार यह यात्रा अपने पूरे चरम पर होगी ऐसे में शासन प्रशासन द्वारा सभी विभागों को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग में भी सभी पुख्ता इंतजाम किए हैं जिससे कि कोई भी दुर्घटना आदि होती है तो तुरंत ही चिकित्सा सेवा प्रदान की जाए उन्होंने जगह-जगह पर चिकित्सा शिविर भी लगाए हुए हैं
कांवड़ मेला 2022 जैसे ही शुरू हो रहा है ऐसे में कावड़ियों का आगमन धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जगह-जगह चिकित्सा शिविर लगाए हुए हैं इन शिविरों में सांवरियो को प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं दी दी जा रही हैं जिनसे कि उनकी आगे की यात्रा सकुशल संपन्न हो सके स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में अनुभवी चिकित्सकों के साथ साथ ऑक्सीजन एंबुलेंस दवाइयां इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है चिकित्सा शिविर में कावड़ियों को लगातार चिकित्सा सुविधा दी जा रही है स्वास्थ्य विभाग का साफ तौर पर कहना है कि चिकित्सा शिविर में किसी की भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी चिकित्सकों को हिदायतें दी गई हैं कि वह कावड़ियों से मृदुल व्यवहार बनाए रखें और उनको उत्तम से उत्तम चिकित्सा दवाई आदि प्रदान की जाएं चिकित्सा वाहन 108 को भी शिविर के पास तैनात किया गया है
रिपोर्ट : Amit Mittal Haridwar