*बाराबंकी
बाराबंकी से जिला संवाददाता राजवंत सिंह
बाराबंकी जनपद में खनन इस समय बहुत ही तेजी से किया जा रहा है जिसका परमिशन विभाग द्वारा जारी किया जाता है कि कोई भी खनन करता मानक विहीन तरीके से खनन नहीं करेगा लेकिन खनन करने वाले व्यक्ति भी क्या जो एक भी नियम कानून का अनुपालन नहीं करते हैं पूरा मामला बाराबंकी जनपद के नवाबगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले सतरिख थाना क्षेत्र के जाटाबरौली गांव का है जहां पर खनन विभाग द्वारा अमरेंद्र प्रताप सिंह के नाम से 13000 घन मीटर मिट्टी निकालने का एक ईसी का परमिशन जारी किया गया है जिसकी अवधि 27 जून से 16 जुलाई तक है जो राम शंकर के क्रमशः गाटा संख्या363रक्बा 0.304तथा गाटा संख्या354 रक्बा 0.152,तथा गाटा संख्या355 रक्बा 0.266है वहां पर आवेदक द्वारा चार जेसीबी मशीनें एक साथ लगा कर नए तरीके से खनन किया जा रहा है इसी को लेकर मीडिया के हस्तक्षेप में खनन की सूचना से खनन अधिकारी को अवगत कराया गया जिसमें खनन अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद खनन को रोका गया वही इस संबंध में इससे पूर्व क्षेत्रीय लेखपाल को बार-बार खनन की सूचना दी जाती थी लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल खनन को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सके वही खनन अधिकारी से जब वार्ता हुई तो उन्होंने बताया एक ईसी परमिशन जारी हुआ है और 4मशीनों की जानकारी हमें नहीं है यदि मानक विहीन तरीके से खनन किया जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी