धनौली के नाले में गिरकर मासूम की मौत, लोगों ने लगाया जाम
आगरा।धनौली के नगला बुद्धा स्थित नाले में गिरकर 3 साल की मासूम की मौत हो गई। जगनेर रोड किनारे नगला बुद्धा निवासी श्रीनिवास प्रजापति की सबसे छोटी बेटी मानवी (3) हैं। श्रीनिवास ने बताया कि सबसे छोटी बेटी मानवी सोमवार की दोपहर 1 बजे घर के बाहर खेलने निकल गई थी। करीब 2 घंटे बाद वह घर नहीं लौटी। इस पर स्वजनों ने तलाश शुरू कर दी। मानवी पड़ोस में भी नहीं दिखी। इस पर उनका शक नाले की ओर गया। श्रीनिवास करीब 5 फुट गहरे नाले में उतरा गया। उसमें बच्ची मिल गई। परिवार में मरणासन्न बेटी को देख चीख पुकार मच गई। आनन–फानन में स्वजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। खुला नाले में बच्ची की मौत से ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने घर के सामने शव जगनेर रोड पर रख दिया। इससे जाम लग गया। वाहनों के पहिए थम गए। कुछ ही देर में पुलिस आ गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।