जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) को नारा शहर में भाषण देने के दौरान एक हमलावर ने गोली मार दी. इस घटना के बाद शिंजो बेहोश होकर गिर गए. उन्हें आनन-फानन में हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया. शिंजो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
पूर्व पीएम शिंजो आबे की ऐतिहासिक नारा शहर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. वो नारा शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी हमलावर ने उन्हें पीछे से गोलियां मार दी. एक गोली उनके सीने को चीरते हुए पार हो गई. हमलावर की उम्र 40 साल बताई जा रही है. शिंजो आबे को तुरंत एयरलिफ्ट कर अस्पताल…
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) की ऐतिहासिक नारा शहर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. वो नारा शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी हमलावर ने उन्हें पीछे से गोलियां मार दी. एक गोली उनके सीने को चीरते हुए पार हो गई. हमलावर की उम्र 40 साल बताई जा रही है. शिंजो आबे को तुरंत एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि गोली लगने के समय वो सभा को संबोधित कर रहे थे और गोली लगते ही तुरंत गिर गए. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उनके सीने से खून का फव्वारा बह निकला.
जापान के एनएचके वर्ल्ड न्यूज ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री ऐतिहासिक शहर क्योटो के पास स्थिति नारा शहर (City Of Nara) में थे. ये हिस्सा पश्चिमी जापान में पड़ता है. नारा शहर 9वीं शताब्दी में जापान की राजधानी भी रहा है. इस शहर में आबे संबोधन दे रहे थे, तभी वो गिर गए. बताया जा रहा है कि उन्हें 2 गोलियां मारी गई हैं. एक गोली उनके सीने में लगी है. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. हमलावर को तुरंत घेर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.