मैनपुरी
24 जनवरी 2026
विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश थीम पर आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक भोगांव राम नरेश अग्निहोत्री, पैक्सफेड चेयरमैन प्रेम सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा एवं मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु उपस्थित रहीं। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत दर्जी ट्रेड में अर्पिता सिंह, विनीता देवी, रीना, शिल्पा एवं जावित्री को टूलकिट प्रदान की गई। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत साधना, माया देवी, मोरश्री, रजनी एवं लता को आवास की चाबी सौंपी गई। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत पंकज, अंशुल, नीलम, विशाल यादव, अनुपम एवं सरस्वती को कुल 46 लाख 50 हजार रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। नवाचार के तहत नवीन उद्योग स्थापित करने पर मै. एटलस पेंट की शिप्रा चौहान, माँ शीतला इंटरप्राइजेज के पंकज कुमार को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ई-संजीवनी ओपीडी के सीएचओ अर्पित चौरसिया, एनसीडी स्क्रीनिंग में बेहतर कार्य करने वाली एएनएम मधु कुमारी, विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर शिक्षक अवधेश कुमार एवं सरिता यादव, आत्मनिर्भरता की मिसाल बनी लक्ष्मी, परिवार परामर्श केंद्र के सुशील कुमार, शिक्षिका दीपा सिसोदिया, कृषक आशा देवी एवं गंगा देवी, सफाईकर्मी राजवीर व धीरज कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमनलता व निर्लेष चौहान, महिला स्वयं सहायता समूह की बैंक सखी शशी देवी तथा विद्युत सखी कल्पना को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में उत्कृष्ट उपलब्धि पर बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक रामचंद्र शाहा तथा भारतीय स्टेट बैंक के सुशील कुमार को भी सम्मानित किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाए, जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सकें। उन्होंने एक जनपद–एक व्यंजन के अंतर्गत चयनित नारायण मिष्ठान भंडार की सोनपपड़ी का स्वाद भी लिया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।



















