मैनपुरी
21जनवरी,2026
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के आलेख्य प्रकाशन के सम्बन्ध में आयुक्त आगरा मंडल आगरा,रोल प्रेक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह अपरान्ह 04 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।
उन्होने अध्यक्ष,मंत्री,समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा है कि वह समय से बैठक में प्रतिभाग करें,उन्होने बताया कि राजनैतिक दलों के साथ बैठक के उपरांत रोल प्रेक्षक द्वारा प्राप्त दावे, आपत्तियों के निस्तारण,जारी किए गए नोटिस आदि कार्यों के सम्बन्ध में अपरान्ह 05 बजे आर.ओ. ए.आर.ओ.के साथ समीक्षा करेंगे।
उन्होने उप जिलाधिकारी,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मैनपुरी,भोगांव, किशनी एवं करहल से कहा कि पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त 6,7,8 फॉर्मों एवं नोटिसों की बूथवार सूचना तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान बी.एल.ओ.द्वारा गणना प्रपत्रों पर मतदाताओं के फोटो व मोबाइल नम्बर अंकित नहीं गए हैं,उन्हें अनिवार्य रूप से तैयार कर लिए जाए तथा फॉर्मों को नियमानुसार स्वीकृत,अस्वीकृत की कार्यवाही करते हुए आयोजित बैठक में अद्यावधिक सूचनाओं के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी

















