करहल/मैनपुरी
एसआईआर अभियान के तहत नोमैपिंग श्रेणी मे आये,जिन मतदाताओं को नोटिस मिला,उन्होंने साक्ष्य एसडीएम सुनिष्ठा सिंह के सामने प्रस्तुत किये !
एसडीएम ने मतदाताओं की शिकायतों का समाधान भी किया,यह कदम मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए किया गया है !
जिसके सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, एसडीएम सुनिष्ठा सिंह ने मतदातों की शिकायतों को सुना और निस्तारण किया !
एसडीएम ने बताया कि नो मैपिंग मे वे मतदाता शामिल है,जिनका विवरण वर्ष 2003 की मतदाता के माध्यम से भरे गये,फॉर्म मे मेल नहीं खा रहा है,कुछ मामलों मे नाम,उम्र, पता या पारिवारिक विवरण मे अंतर पाया गया है!
उन्होंने बताया कि अब इन सभी त्रुटियों को दूर करने के लिए सुधार की प्रक्रिया शुरू हुई है !
इस दौरान तहसीलदार संतोष राजौरिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे !
⭕⭕✔️⭕⭕
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी


















