मैनपुरी
करहल थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में शॉर्ट सर्किट के चलते एक घर में भीषण आग लग गई। आग उस समय लगी जब घर में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं।
अचानक लगी आग से पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया,बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार की बेटी की शादी आगामी 10 फरवरी को होनी थी।
शादी को लेकर घर में नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। आग की चपेट में आने से करीब दो लाख रुपये नकद, एक लाइसेंसी बंदूक, जेवरात सहित घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर में रखा अधिकांश सामान जल चुका था।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी


















